आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojna) लाभार्थी हैं कि नहीं, ऐसे पता करें || WebTech || #Sahil2107 ||

लाभार्थी हैं कि नहीं, ऐसे पता करें

आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojna) की जिला समन्वय डाॅ. संचिता मल्ल ने बताया कि टोल फ्री नंबर 180018004444 या 14555 पर फोन लगाकर कोई भी पता कर सकता है कि वह योजना का लाभार्थी है या नहीं। इस योजना के तहत योजना में 1350 तरह की बीमारियों का निशुल्क इलाज होता है।
योजना का लाभ लेने में गोल्डेन कार्ड बेहद मददगार है। कार्ड दिखाने के बाद बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन होता है और पांच लाख तक का निशुल्क इलाज मिलता है। उन्होंने सुझाव दिया कि जब भी इस योजना के तहत अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे और कोई दिक्कत हो तो वहां के आरोग्य मित्र से सम्पर्क कर सकते हैं। जिले में लग रहे शिविरों में उन सभी का गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा जो योजना के लाभार्थी हैं।
Share:

No comments:

Post a Comment

Categories

Popular Posts