CSC पंजीकरण के लिए कुछ जरुरी उपकरण

CSC पंजीकरण के लिए कुछ जरुरी उपकरण

  1. कम से कम 2 कंप्यूटर जिसमे 500 GB हार्ड डिस्क तथा 1 GB RAM होना चाहिए।
  2. CD/DVD ड्राइव।
  3. लाइसेंस युक्त Windows Xp service pack 2 या इससे ऊपर का Oprating system होना चाहिए।
  4. 4 घंटे का बैटरी बैकअप हों चाहिए।
  5. प्रिंटर /कलर और Black & White  होना चाहिए।
  6. स्कैनर।
  7. Web camera तथा डिजिटल कैमरा होना चाहिए।
  8. इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 128KBPS का इन्टरनेट स्पीड होना चाहिए।
  9. पेन ड्राइव होना चाहिए।
अगर आप के पास ये सभी उपकरण है तो आप common service center के अप्लाई कर सकते है

Share:

No comments:

Post a Comment

Categories

Popular Posts