KCC किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कितना ऋण/कर्ज मिल पाएगा | और कितना ब्याज दर चुकाना होगा

किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के अंतर्गत कितना ऋण/कर्ज मिल पाएगा | Interest Rate


इस स्कीम के अंतर्गत सरकार किसानों को 3 लाख तक का कर्ज मुहैया करा रही है लेकिन एक बात का ध्यान रखें एक लाख से ऊपर का कर्ज लेने के लिए अपनी जमीन या फसल गिरवी रखनी होगी |
KCC किसान क्रेडिट कार्ड योजना /इंटरेस्ट रेट ब्याज दर
बहुत से किसान भाई जानना चाह रहे हैं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लिए जाने वाले कर्ज में ब्याज दर क्या रहेगी | आइए जाने :
जैसे आपको बताया इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को 3 लाख तक का कर्ज मिल पाएगा | अगर ब्याज दर की बात करें तो यह केवल 7% रहेगी लेकिन एक बात और बता दे अगर किसान देय तिथि तक कर्ज राशि का भुगतान कर देता है तो उसे ब्याज दर में 3% की अतिरिक्त छूट मिलेगी यानी समय पर कर्ज देने वाले वापस देने वाले किसानों को केवल 4% आज दर से ही पैसा चुकाना होगा |
किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे और कहां करें
अगर आपको इस योजना का लाभ मिलता है तो आपको क्रेडिट कार्ड,जिसे किसान क्रेडिट कार्ड भी कहते हैं वह दिया जाएगा| केसीसी कार्ड के माध्यम से आप कृषि संबंधित खरीदारी के लिए (बीज,उर्वरक,फर्टिलाइजर इत्यादि) भुगतान कर पाएंगे | जिन किसानों ने 25000 से ज्यादा का ऋण लिया है उन्हें चेक बुक के साथ KCC Card दिया जाता है
Share:

No comments:

Post a Comment

Categories

Popular Posts