स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले अब स्टेशन पर काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं। दूसरे चरण में लगभग 200 यात्री ट्रेनें चलाने की घोषणा के बाद रेलवे ने शुक्रवार से प्रयागराज जंक्शन समेत तमाम स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोलने का एलान किया है है।
रेलवे ने CSC (कॉमन सर्विस सेंटरों ) से भी टिकट बेचने की घोषणा की है। इससे दूरदराज या ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग CSC कॉमन सर्विस सेंटर से ट्रेन का आरक्षित टिकट खरीद सकते हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काउंटर खोले जाएंगे। पहले दिन सुबह 10 बजे काउंटर खुलेंगे। काउंटरों की संख्या अभी तय नहीं है। सीपीआरओ के मुताबिक यात्री सीएससी और अन्य अधिकृत स्रोतों से भी टिकट खरीद सकते हैं।
No comments:
Post a Comment