Home »
CSC & VLE
,
News Update
» What Is CSC Digital Seva Center & Service Digital Seva Centre CSC online registration process
दोस्तों सब से पहले वह लोग जो नहीं जानते कि Common Service Centre CSC क्या है तो हम उनके लिए बता दें संक्षिप्त रूप से हम आपको यहां पर इसके बारे में बता देते हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं!
What are benefits of CSC Digital Seva Center
कॉमन सर्विस सेंटर अर्थात CSC, यह एक ऐसा केंद्र है जिसका Online आवेदन किया जाता है और Online आवेदन के बाद हम को एक पोर्टल का यानी कि Digital Seva पोर्टल का आईडी और पासवर्ड प्राप्त होता है और उसके माध्यम से हम वहां पर लॉग इन करके सरकारी और गैर सरकारी बहुत सारी सेवाएं नागरिकों तक पहुंचाते हैं !और अच्छा खासा कमीशन प्राप्त करते हैं और भी बहुत सारी योजनाएं जैसे कि भारत सरकार की बहुत बड़ी योजना सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य भी Digital Seva CSC के माध्यम से होने जा रहा है जिसके माध्यम से आप कार्य करके अपने केंद्र का नाम बढा सकते हैं और लोगों में एक तरीके का बहुत बड़ा विश्वास पैदा कर सकते हैं और अपने बिजनेस को और भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचाकर अच्छी से अच्छी आमदनी पैदा कर सकते हैं
Common service center की प्रमुख विशेषताए
- ग्रामीण उद्ग्मिकता पार फोकस
- निजी छेत्र कि सेवाए भी प्रदान करना ,
मल्टी आयाम पहल यानि कि सामुदायिक आवश्यकताओ के आधार पर बिल्डिंग ग्रामीण अजिविकाए विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सेवाओ में परिवर्तन एजेंट के रूप में स्थित विभिन्न क्षमता जिसकी और csc सेवाओ के लिए एक बन समाधान है।
common service center के प्रमुख कार्य
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बिल पेमेंट
- रिचार्ज
- किसी भी प्रकार के बिमा
- जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र
- E- District के सेवाओ को प्रदान करना
अन्य बहुत से सेवाओ को प्राप्त किया जा सकता है।
Digital Seva Kendra सेंटर CSC Online Application के लिए आवश्यक योग्यता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए!
- आवेदक की आयु 18 से साल से अधिक होनी चाहिए!
- आवेदक के पास आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक अथवा कैंसिल चेक होना चाहिए!
- आवेदक के पास अपनी या किराए की एक दुकान होनी चाहिए!
- आवेदक के पास एक कंप्यूटर एक प्रिंटर और इंटरनेट का साधन होना चाहिए
Digital Seva Centre CSC online registration process
- जब हम CSC Online Registration के लिए प्रोसेस चालू करते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इस लिंक पर जब क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
- यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और सिक्योरिटी की Captcha फिल करके सबमिट करना होगा!
- उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा!
- आप उसको यहां पर फिल करके सबमिट करेंगे और आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा फिर इसके बाद आपके सामने ईमेल आईडी का एक बॉक्स दिखाई देगा!
- यहां पर आप अपनी ईमेल आईडी लिखेंगे और उसको भी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करके वेरीफाई कर देंगे!
- इसके पश्चात आपको आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी पूछा जाएगा
- यहां पर दिख रही स्क्रीन में आपको अपने आधार का virtual ID लिखना है और आधार पर लिखा हुआ अपना नाम लिखना है!
- और उसके बाद Gender चुनना है अपनी जन्मतिथि लिखनी है!
- अपने राज्य का चयन करना है और अपने जिले का चयन करना है!
- फिर उसके पश्चात Rural/ ग्रामीण आफ अथवा Urban/ नगरीय का चयन करना है!
- और Authentication Type में मोबाइल वन टाइम पासवर्ड या फिंगरप्रिंट FMR या आइरिश IIR ऑप्शन का चयन करना है!
- और Captcha Type करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है!
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
- वहाँ पर आपको अपना फोटो अपलोड करना है!
- और उसके पश्चात उसकी KIOSK Details फील्ड में Kiosk नाम यानी कि अपने CSC सेंटर अथवा ग्राम पंचायत का नाम आपको फिल करना है!
- और उसके बाद अपने ग्राम पंचायत अथवा मोहल्ले का नाम Fill भरना
- और पैन कार्ड डिटेल में आपको Individual अथवा Company सिलेक्ट करना है!
- उसके बाद अपना नंबर लिखना है और वेरीफाइड बटन पर क्लिक करना है और आपका पैन कार्ड वेरीफाई होने का मैसेज दिखाई देगा!
- और उसके पश्चात आपको Banking Details में आपको अपनी सेविंग अथवा करंट अकाउंट को चुनकर अपना अकाउंट होल्डर का नाम लिखना है!
- और बैंक का आईएफएससी कोड और बैंक अकाउंट नंबर लिखना है और उसके पश्चात कैंसिल चेक बुक ऑप्शन में आपको अपने बैंक की अकाउंट की कैंसिल चेक अथवा बैंक पासबुक का फ्रंट पेज जहां पर आप का फोटो लगा हो और बैंक अकाउंट डिटेल लिखी हुई हो उस पेज को स्कैन करके अधिकतम 80 केबी जेपीजी फाइल में फॉर्मेट में अपलोड करना है!
- Submit करने के बाद आपका CSC VLE Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा और आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
- जहां पर आपका CSC VLE Registration एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर जनरेट हो जाएगा और आप की डिटेल्स सारी दिखाई देगी!
आप इस पेज को डाउनलोड कर लीजिए अथवा प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लीजिए जल्दी आपके रजिस्टर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपको CSC ID और Digimail का आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा!
No comments:
Post a Comment