आज से Ofline काउंटर और CSC से online बुक कर सकते है ट्रेनों के टिकट || WebTech ||#SAHIL2107||

स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले अब स्टेशन पर काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं। दूसरे चरण में लगभग 200 यात्री ट्रेनें चलाने की घोषणा के बाद रेलवे ने शुक्रवार से प्रयागराज जंक्शन समेत तमाम स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोलने का एलान किया है  है।

रेलवे ने CSC (कॉमन सर्विस सेंटरों ) से भी टिकट बेचने की घोषणा की है। इससे दूरदराज या ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग CSC कॉमन सर्विस सेंटर से ट्रेन का आरक्षित टिकट खरीद सकते हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काउंटर खोले जाएंगे। पहले दिन सुबह 10 बजे काउंटर खुलेंगे। काउंटरों की संख्या अभी तय नहीं है। सीपीआरओ के मुताबिक यात्री सीएससी और अन्य अधिकृत स्रोतों से भी टिकट खरीद सकते हैं।
Share:

गोल्डेन कार्ड के फायदे (Ayushman Bharat Yojna Golden card)

गोल्डेन कार्ड के फायदे (Ayushman Bharat Yojna Golden card)
  • आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है।
  • इस कार्ड के रखने से अस्पताल पहुंचने पर लाभार्थी का करीब घंटों का समय बच जाता है।
  • अगर यह कार्ड है तो आरोग्य मित्र वेरीफाई कर मरीज का तुरंत इलाज शुरू करवा देते हैं।

  • कार्ड पर क्यूआर कोड होता है जिसे स्कैन करके तुरंत लाभार्थी का वैरीफिकेशन हो जाता है।
  • सामान्य दिनों में भी तीस रूपये देकर किसी भी जनसेवा केंद्र से लाभार्थी यह कार्ड बनवा सकता है।
  • मरीजों को इलाज में सहूलियत देने के मकसद से कार्ड की व्यवस्था लागू की गयी है।
Share:

आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojna) लाभार्थी हैं कि नहीं, ऐसे पता करें || WebTech || #Sahil2107 ||

लाभार्थी हैं कि नहीं, ऐसे पता करें

आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojna) की जिला समन्वय डाॅ. संचिता मल्ल ने बताया कि टोल फ्री नंबर 180018004444 या 14555 पर फोन लगाकर कोई भी पता कर सकता है कि वह योजना का लाभार्थी है या नहीं। इस योजना के तहत योजना में 1350 तरह की बीमारियों का निशुल्क इलाज होता है।
योजना का लाभ लेने में गोल्डेन कार्ड बेहद मददगार है। कार्ड दिखाने के बाद बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन होता है और पांच लाख तक का निशुल्क इलाज मिलता है। उन्होंने सुझाव दिया कि जब भी इस योजना के तहत अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे और कोई दिक्कत हो तो वहां के आरोग्य मित्र से सम्पर्क कर सकते हैं। जिले में लग रहे शिविरों में उन सभी का गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा जो योजना के लाभार्थी हैं।
Share:

आपके पास नहीं है वोटर आईडी तो 30 रुपए खर्च करके ऐसे बनवाएं || WebTech || #Sahil2107 ||

आपके पास नहीं है वोटर आईडी तो 30 रुपए खर्च करके ऐसे बनवाएं

उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है।

By: #Sahil2107

Published: 21 May 2020 Shahjahanpur, Uttar Pradesh, India

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और साथ ही वोटर आईडी में नाम, उम्र या पते से संबंधित किसी भी तरह के संशोधन के लिए भी किसी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए शासन ने प्रदेश के हर जिले में मतदाता कॉमन सर्विस सेंटर (Voter Common Service Center) (सीएससी) सुविधा की शुरू कर दी है जिससे मतदाताओं को महज 30 रुपए में वोटर आईडी प्रदान किया जा सके। बता दें कि रंगीन स्मार्ट पीवीसी वोटर कार्ड सुविधा भी सरकार द्वारा अगले माह से शुरू कर दी जाएगी। यह सुविधा नए वोटरों (New Voters) के लिए नहीं है। नए मतदाताओं को आयोग के माध्यम से ही वोटर कार्ड जारी किए जाएंगे।
मतदाताओं की परेशानियां हुई खत्म
प्रदेश में जिन मतदाताओं को वोटर कार्ड में संशोधन के बाद वोटर आईडी कार्ड (Online Voter ID Card) के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार की इस सुविधा से लोगों की काफी राहत मिलेगी क्योंकि अब वह महज 30 रुपए में अपना रंगीन स्मार्ट पीवीसी वोटर आईडी कार्ड बनवा सकेंगे। इसके लिए आयोग ने सीएससी को डुप्लीकेट आईडी (Duplicate Voter ID Card) जारी करने की भी इजाजत दे दी है। इस बाबत सीएससी और प्रदेश के सीईओ के बीच एमओयू (समझौता) हुआ है। अब मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।
संशोधन के बाद ही मिलेगी डुप्लीकेट वोटर आईडी
सीएससी (CSC) के राज्य प्रमुख अतुलित राय का कहना है कि मतदाता अब सर्विस सेंटर पर जाकर अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी (Duplicate Voter ID) प्राप्त कर सकेंगे। जिसके लिए मतदाताओं को केवल 25 रुपए फीस और जीएसटी मिलाकर करीब 30 रुपए देने होंगे। सीएससी से नए वोटरों का वोटर आईडी (New Voter ID Card) पहली बार नहीं निकलेगा। बल्कि संशोधन के बाद या फोटो अपडेट कराने, गुम हो जाने पर ही डुप्लीकेट वोटर आईडी सीएससी से मिल पाएगा।
इस सुविधा के लिये बस देने होंगे एक रुपये
मतदाताओं को वोटर आईडी पाने के लिए सीएससी के फार्म 6,7,8 और 8A भी भर सकेंगे और साथ ही वोटर लिस्ट में भी अपना नाम देख सकेंगे। जिसके लिए आपको केवल एक रुपया देना होगा लेकिन फोटो अपलो़ड कराने के लिए आपको 2 रुपए देना होगा। सीएससी योजना भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम (Digital India Program) के तहत मिशन मोड परियोजनाओं में से एक है। सीएससी (CSC) से लोग आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana), किसान मानधन (Kisan Mandhan), प्रधानमंत्री श्रम योगी (Pradhan Mantri Shram Yogi), प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना (Pradhan Mantri Vyapari Mandhan Yojana), पैन (PAN Card), पॉसपोर्ट (Passport) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Share:

CSC केंद्र क्या होता है ? CSC कैसे काम करती है ? VLE क्या है ? VLE कैसे बने ?


CSC केंद्र क्या होता है ?

CSC केंद्र वह है जहा VLE अपने गतिबिधियो को संचालित करता है।

 CSC कैसे काम करती है ?

CSC संस्था के तरफ से हर गाँव और शहर  में एक VLE होता है जिसके माध्यम से  सभी सरकारी सेवाओ को ग्रामीण या शहरों तक पहुचाया जाता है।

VLE क्या है ?

VLE का पूरा नाम village Level Entrepreneurship होता है ये एक center का संचालक होता जो गाँव और शहर में  सेवाओ के प्रदान करता है।

VLE कैसे बने ?

CSC में VLE होने के लिए कुच्छ न्यूनतन आवश्यकता  को पूरा करना पड़ता है जिससे आप VLE बन सकते है जैसे ,
  1.  18 वर्ष से ज्यादा का  उम्र होना चाहिए।
  2. एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  4. पैन कार्ड होना चाहिए।
  5. VLE होने के लिए पैन कार्ड होने चाहिए।
  6. VLE होने के लिए शैक्षिक योग्यता के रूप में स्किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होने चाहिए।
  7.  कंप्यूटर शैक्षिक योग्यता में कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
  8. आप के center का अन्दर और बहार की दोनों photo होना चाहिए।

CSC केंद्र लेने के लिए शुल्क

CSC यानि common service center  के registration के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है ये बिल्कुल मुफ्त होता है

Share:

CSC पंजीकरण के लिए कुछ जरुरी उपकरण

CSC पंजीकरण के लिए कुछ जरुरी उपकरण

  1. कम से कम 2 कंप्यूटर जिसमे 500 GB हार्ड डिस्क तथा 1 GB RAM होना चाहिए।
  2. CD/DVD ड्राइव।
  3. लाइसेंस युक्त Windows Xp service pack 2 या इससे ऊपर का Oprating system होना चाहिए।
  4. 4 घंटे का बैटरी बैकअप हों चाहिए।
  5. प्रिंटर /कलर और Black & White  होना चाहिए।
  6. स्कैनर।
  7. Web camera तथा डिजिटल कैमरा होना चाहिए।
  8. इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 128KBPS का इन्टरनेट स्पीड होना चाहिए।
  9. पेन ड्राइव होना चाहिए।
अगर आप के पास ये सभी उपकरण है तो आप common service center के अप्लाई कर सकते है

Share:

Common service center की प्रमुख विशेषताए और इसके प्रमुख कार्य

  1. ग्रामीण उद्ग्मिकता पार फोकस
  2. निजी छेत्र कि सेवाए भी प्रदान करना ,
मल्टी आयाम पहल यानि कि सामुदायिक आवश्यकताओ के आधार पर  बिल्डिंग ग्रामीण अजिविकाए विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सेवाओ में परिवर्तन एजेंट के रूप में स्थित विभिन्न क्षमता जिसकी और csc सेवाओ के लिए एक बन समाधान है।

common service center के प्रमुख कार्य

  1. पासपोर्ट
  2. पैन कार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. बिल पेमेंट
  5. रिचार्ज
  6. किसी भी प्रकार के बिमा
  7. जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र
  8. E- District के सेवाओ को प्रदान करना

अन्य बहुत से सेवाओ को प्राप्त किया जा सकता है
Share:

What Is CSC Digital Seva Center & Service Digital Seva Centre CSC online registration process

दोस्तों सब से पहले वह लोग जो नहीं जानते कि Common Service Centre CSC क्या है तो हम उनके लिए बता दें संक्षिप्त रूप से हम आपको यहां पर इसके बारे में बता देते हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं!

What Is CSC Digital Seva Center & Service -CSC क्या है ? और इसमे कौन सी सेवाये है?



What are benefits of CSC Digital Seva Center

कॉमन सर्विस सेंटर अर्थात CSC, यह एक ऐसा केंद्र है जिसका Online आवेदन किया जाता है और Online आवेदन के बाद हम को एक पोर्टल का यानी कि Digital Seva पोर्टल का आईडी और पासवर्ड प्राप्त होता है और उसके माध्यम से हम वहां पर लॉग इन करके सरकारी और गैर सरकारी बहुत सारी सेवाएं नागरिकों तक पहुंचाते हैं !और अच्छा खासा कमीशन प्राप्त करते हैं और भी बहुत सारी योजनाएं जैसे कि भारत सरकार की बहुत बड़ी योजना सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य भी Digital Seva CSC के माध्यम से होने जा रहा है जिसके माध्यम से आप कार्य करके अपने केंद्र का नाम बढा सकते हैं और लोगों में एक तरीके का बहुत बड़ा विश्वास पैदा कर सकते हैं और अपने बिजनेस को और भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचाकर अच्छी से अच्छी आमदनी पैदा कर सकते हैं

Common service center की प्रमुख विशेषताए

  1. ग्रामीण उद्ग्मिकता पार फोकस
  2. निजी छेत्र कि सेवाए भी प्रदान करना ,
मल्टी आयाम पहल यानि कि सामुदायिक आवश्यकताओ के आधार पर  बिल्डिंग ग्रामीण अजिविकाए विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सेवाओ में परिवर्तन एजेंट के रूप में स्थित विभिन्न क्षमता जिसकी और csc सेवाओ के लिए एक बन समाधान है।

common service center के प्रमुख कार्य

  1. पासपोर्ट
  2. पैन कार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. बिल पेमेंट
  5. रिचार्ज
  6. किसी भी प्रकार के बिमा
  7. जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र
  8. E- District के सेवाओ को प्रदान करना
अन्य बहुत से सेवाओ को प्राप्त किया जा सकता है।


Digital Seva Kendra सेंटर CSC Online Application के लिए आवश्यक योग्यता


  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए!
  • आवेदक की आयु 18 से साल से अधिक होनी चाहिए!
  • आवेदक के पास आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक अथवा कैंसिल चेक होना चाहिए!
  • आवेदक के पास अपनी या किराए की एक दुकान होनी चाहिए!
  • आवेदक के पास एक कंप्यूटर एक प्रिंटर और इंटरनेट का साधन होना चाहिए


Digital Seva Centre CSC online registration process



  • जब हम CSC Online Registration के लिए प्रोसेस चालू करते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इस लिंक पर जब क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!

  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और सिक्योरिटी की Captcha फिल करके सबमिट करना होगा!
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा!
  • आप उसको यहां पर फिल करके सबमिट करेंगे और आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा फिर इसके बाद आपके सामने ईमेल आईडी का एक बॉक्स दिखाई देगा!
  • यहां पर आप अपनी ईमेल आईडी लिखेंगे और उसको भी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करके वेरीफाई कर देंगे!

  • इसके पश्चात आपको आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी पूछा जाएगा
  • यहां पर दिख रही स्क्रीन में आपको अपने आधार का virtual ID लिखना है और आधार पर लिखा हुआ अपना नाम लिखना है!
  • और उसके बाद Gender चुनना है अपनी जन्मतिथि लिखनी है!
  • अपने राज्य का चयन करना है और अपने जिले का चयन करना है!
  • फिर उसके पश्चात Rural/ ग्रामीण आफ अथवा Urban/ नगरीय का चयन करना है!
  • और Authentication Type में मोबाइल वन टाइम पासवर्ड या फिंगरप्रिंट FMR या आइरिश IIR ऑप्शन का चयन करना है!
  • और Captcha Type करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है!
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
  • वहाँ पर आपको अपना फोटो अपलोड करना है!
  • और उसके पश्चात उसकी KIOSK Details फील्ड में Kiosk नाम यानी कि अपने CSC सेंटर अथवा ग्राम पंचायत का नाम आपको फिल करना है!
  • और उसके बाद अपने ग्राम पंचायत अथवा मोहल्ले का नाम Fill भरना
  • और पैन कार्ड डिटेल में आपको Individual अथवा Company सिलेक्ट करना है!
  • उसके बाद अपना नंबर लिखना है और वेरीफाइड बटन पर क्लिक करना है और आपका पैन कार्ड वेरीफाई होने का मैसेज दिखाई देगा!
  • और उसके पश्चात आपको Banking Details में आपको अपनी सेविंग अथवा करंट अकाउंट को चुनकर अपना अकाउंट होल्डर का नाम लिखना है!
  • और बैंक का आईएफएससी कोड और बैंक अकाउंट नंबर लिखना है और उसके पश्चात कैंसिल चेक बुक ऑप्शन में आपको अपने बैंक की अकाउंट की कैंसिल चेक अथवा बैंक पासबुक का फ्रंट पेज जहां पर आप का फोटो लगा हो और बैंक अकाउंट डिटेल लिखी हुई हो उस पेज को स्कैन करके अधिकतम 80 केबी जेपीजी फाइल में फॉर्मेट में अपलोड करना है!
  • Submit करने के बाद आपका CSC VLE Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा और आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
  • जहां पर आपका CSC VLE Registration एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर जनरेट हो जाएगा और आप की डिटेल्स सारी दिखाई देगी!
आप इस पेज को डाउनलोड कर लीजिए अथवा प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लीजिए जल्दी आपके रजिस्टर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपको CSC  ID और Digimail  का आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा!

Share:

How Do Reset & Recover Your Digimail Password ?

Digimail Password reset / Digimail Forget Password

अगर आप एक CSC Vle हैं और आप  CSC Digimail का उपयोग करते है! और किसी वजह से आपका CSC Digimail  Open नहीं हो रहा  है! तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है! क्यूंकि अब आप https://register.csc.gov.in पर जाकर अपने CSC ID and Aadhaar Authentication के उपयोग से अपना Digimail Password Reset कर नया Digimail Password सेट कर सकते है!



पासवर्ड बनाते समय यह ध्यान रखना है कि आपके Digimail Password में कम से कम 8 अंक या अक्षर होने चाहिए,
दूसरी बात आपके Digimail Login Password में एक कम से कम कैपिटल लेटर(A) और कम से कम एक स्माल लेटर (a) होना चाहिए और कम से कम एक न्यूमेरिकल अथवा अंक 0 से 9 तक कोई भी अंक होना चाहिए, और कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर अर्थात ( @#$%&* ) इनमें से कोई भी होना |
  1. सबसे पहले आप इस लिंक पर Click करें |
  2. Enter Your CSC ID Here and Fill Captcha then Click on Submit Button
  3. यहां पर आपको अपना CSC ID दर्ज करना है और कैपचा फिल करके सबमिट कर देना है!
  4. You will Get OTP on Your Registered Email ID, Enter Email OTP and SUBMIT
  5. आपको CSC मे पंजीकृत ईमेल पर एक OTP प्राप्त होगा उसको दर्ज करे , सबमिट करे!
  6. Then you will see a Finger print authentication Page, where you give your fingerprint and authenticate yourself.
  7. अब आपके सामने एक फिंगरप्रिंट प्रमाणित करने का पेज देखेंगे , जहाँ पर आपको अपना फिंगर देकर प्रमाणीत करना है!
  8. After Successfully Finger Authentication form Uidai , you will see a CSC MY ACCOUNT DASHBOARD
  9. फिंगर्प्रिंट के सफलतापुर्वक प्रमाणित होने के बाद आप को MY Account का डैशबोर्ड दिखेगा!
  10. Then click on My Account Setting,
  11. तब आप MY Account Setting पर क्लिक कर दीजिये!
  12. Then click on -I want to change Digimail Password
  13. तब आप I want to change Digimail Password पर क्लिक करे
  14. Now you will see New Digimail Password and Confirm password,
  15. अब आपको दो फील्ड दिखाई देंगे, पहला नया पासवर्ड दूसरा कन्फर्म नया पासवर्ड,
  16. After Enter New Password Click on Update Digimail Password,
  17. नया पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको UPATE DIGIMAIL PASSWORD पर क्लिक कर देना है और आपका Digimail ID पासवर्ड चेंज हो जायेगा!
Share:

Up Shramik Card/ Labour Card क्या है Niyojan Praman Patra कैसे download करें |

Up Shramik Card/ Labour Card की आवश्यकता

दोस्तों यदि आपके मन में भी यह सवाल है की आप Up Shram Card Registration/
Labour Card Registration 2020 क्यों करवाए या यूपी लेबर कार्ड क्यों बनवाए तो हम आपको
यहाँ Up Shramik Card Registration करवाने से मिलने वाले बहुत से फायदों के बारे में बताने वाला हूँ
क्यूंकि दोस्तों up में मजदूरों और लेबरो के लिए यदि कोई योजना लायी जाती है,
तो उसका लाभ लेने के लिए श्रमको और लेबरो को इसके लिए Online Registration करवाना जरुरी होता है

कोरोना के चलते मजदूरों को मिलेंगे 1000 रूपये Up Shram Card Registration

दोस्तो जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा की अभी हाल में ही  कोरोना वायरस के चलते up में
लगभग सभी जगह ऑफिस और काम LockDown और लोगो को घर से बहार न निकलने के
लिए बोला जा रहा है, और ऐसे में दिहाड़ी मजदूर जिनके जीवन यापन का मजदूरी ही एक साधन है
उनके लिए सरकार ने 1000 रूपये का अनुदान RTGS के मध्यम से सीधे उनके खाते में देने का
वादा किया है, यदि Up Shram Card में आपका Registration होता है तो आप सरकार की तरफ से
दिए जा रहे 1000/- रूपये पाने के हकदार होंगे, इसके आलावा आप उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से
श्रमिको के लिए समय समय पर चलायी जाने वाली योजनाओ का लाभ उठा सकते है
इस योजना की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को को वाच करे या लिंक पर क्लिक करे

Up shramik card ke labh in Hindi (श्रमिको के लिए लाभकारी योजनाये)

Up Govt द्वारा प्रदेश में श्रमिको और लेबरो के समुचित विकास व उनके हितो की सुरक्षा के लिए
बहुत सी योजनाये चलायी जाती है, जिनमे से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है, जिनमे आवेदन कर आप
भी भविष्य में Up Shramik Card ke labh उठा सकते है
  1. मातृत्व और शिशु एवं बालिका मदद योजना
  2. पुत्री विवाह अनुदान योजना/ Kanya Vivah Yojana
  3. चिक्तिसा सुविधा लाभ / Hospital Facility Scheme
  4. मेधावी छात्र योजना / Merit Student Scheme
  5. सन्त रविदास शिक्षा सहाय योजना
  6. निर्माण कामगार आवास सहायता योजना
  7. कौशल विकास एवं तकनिकी उन्नयन व प्रमाणन योजना
  8. सौर उर्जा उपकरण सहायता योजना

लिंक.https://drive.google.com/file/d/1eIoG... #csc #Ayushman_ #JanArogya #scheme
पसंद आये तो कृपया सब्सक्राइब ,शेयर और लाइक करना ना भूलें धन्यवाद



Share:

Categories

Popular Posts