बिहार अपना खाता । बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा, खतौनी ऑनलाइन निकालें || बिहार राजस्व और भुमि सुधार विभाग|| Sahil2107||Webtech||

 बिहार राजस्व और भुमि सुधार विभाग ने 
 Bihar Bhulekh के लिए एक वेब पोर्टल लांच कर दिया है। साथ ही आप इस साइट की मदद से भू-नक्शा, अपना खाता और जमाबंदी नकल का प्रिंट भी निकाल सकते हैं। ।
बिहार सरकार ने लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए ही यह ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस वेबसाइट की वजह से न केवल तहसील जाने से बचेंगे बल्कि तहसील से बेवजह की भीड़़ भी छट जाएगी। इस साइट पर जा कर आपको चुटकियों में अपना खाता, खसरा-खतौनी नकल, भूलेख, भू नक्शा देख सकते हैं। साइट पर बिहार भूलेख नक्शे की सभी जानकारियां अपडेट कर दी गई हैं। बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग की इस पहल के चलते अब सभी लोग आसानी से घऱ बैठ कर भी  जमीन से जुड़ी जानकारी एक क्लिक पर हासिल कर पाएंगे। चलिए जानते हैं कैसे Bihar Land Record पोर्टल करता है काम

  • Apna Khata Bihar | बिहार अपना खतौनी  ऑनलाइन निकालें

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक है यह http://lrc.bih.nic.in/


  • जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक को चुनेंगे आप इसकी आधिकारिक साइट पर पहुंच जाएंगे। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना खाता देखें इस विक्लप पर जाना है।
  • “अपना खाता देखें” लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जिसमें मांगी गई जानकारी देनी होगी | आपको अपना जिला, अनुमंडल, अंचल चुनना होगा

  • आप निम्नलिखित तरीको से अपना खाता देख पाओगे। इसमें आपको पहला विक्लप मिलेगा जिसमें आप “मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें”, दूसरे विक्लप में “मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें”, तीसरे विकल्प में “खाता संख्या से देखें”, चौथे विकल्प में आप “खेसरा संख्या से देखें” और पांचवे विक्लप में आप “खाताधारी के नाम से देखें”
  • यदि आप “मौजा के समस्त खातों को नामानुसार” अपना खाता देखना चाहते है। तो आपको अपने मौजा नाम के पहले अक्षर को चुनना होगा। जो आपको ऊपर दिए गए बॉक्स में दर्शाए गए है। जिसके बाद, उस अक्षर से मिलते हुए सभी मौजा खातों का नाम दिखाई दे जाएगा। जिसमें आपको अपने मौजा खाते का नाम चुनना होगा। जिसके बाद, नीचे एक सूची खुलेगी। यहाँ आपको रैयतधारी का नाम, पिता/पति का नाम, खाता संख्या और खेसरा संख्या की अनुसार अपना खाता देख सकते है।

बिहार भूलेख नकल खसरा-खतौनी ऑनलाइन देखें | Bihar Bhulekh, Khasra, Khatauni, Jamabandi Nakal Online

  • यदि आप ऑनलाइन दाखिल खारिज एवं अपनी जमाबंदी देखना चाहते हो। तो इस लिंक http://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट खुलने पर आपको जमाबंदी पंजी देखें लिंक पर क्लिक करना है

  • इसके बाद, आपको अपने जिले और सर्कल को चुनना होगा। इसे चुनने के बाद आप सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप खतियान और जमाबंदी विकल्प का चुने
  • अंत में “रजिस्टर” बटन में क्लिक करके “बिहार भूलेख खसरा-खतौनी नकल” देखें।

बिहार भू-नक्शा | Bihar Bhu Naksha (Plot Map) View Online

  • बिहार भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • अब आपको अपना जिला, सब डिवीज़न, सर्किल, मौजा, टाइप और शीट का चुनाव करना होगा


  • इसके बाद आपको नक़्शे में अपनी खसरा संख्या पर क्लिक करना होगा
  • खसरा नंबर पर क्लिक करते ही मालिक की जानकारी दिखाई देगी । इसी जानकारी के नीचे अंत में “Map Report” और “ROR Report” दिखाई देंगे
  • नक्शा देखने के लिए “Map Report” लिंक पर क्लिक करें, ऐसा करने पर नक्शा ऑनलाइन खुल जायेगा|

  • आप चाहें तो ये रिपोर्ट PDF फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं
Bihar Apna Khata Helpline
कार्यालय का पता- प्रमुख सचिव, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, पुराना सचिवालय, बेली रोड, (800-005) पटना
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर  1800-345-6215
आधिकारिक ईमेल आईडी –  revenuebihar@gmail.com

  • बिहार राजस्व विभाग नागरिकों को क्या क्या ऑनलाइन सुविधाएं देता है?

राजस्व विभाग बिहार के पोर्टलों पर आप अपना खाता, भूलेख, भू नक्शा, जमाबंदी नक़ल इत्यादि ऑनलाइन देख सकते हैं|

  • ऑनलाइन जानकारी निकालने के लिए क्या इनफार्मेशन देनी होगी?

खसरा नंबर, मौजा इत्यादि |

  • क्या बिहार का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ही जमीनी रिकॉर्ड देख सकता है?

जी हाँ! बस आपको दी गई जानकारी को फॉलो करना होगा|
Share:

उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना और इसके क्या लाभ है इसके के लिए आवेदन कैसे करना है पूरी जानकारी || SAHIL2107||Webtech||

उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना

प्यारे दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कन्या विद्या धन योजना क्या है यह फायदा किन लड़कियों को मिलेगा तथा इसके लिए हम आवेदन किस प्रकार करेंगे सभी प्रश्नों का उत्तर आर्टिकल में देंगे|
उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए  है  |कन्या विद्याधन योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली लड़कियों को मिलेगा| कन्या विद्याधन योजना का लाभ 12वी उत्तीर्ण करने वाली लड़कियों को मिलेगा जो मैरिट में आएंगी|कुछ लोग अपनी लड़कियों को बैंक से लोन लेकर पढ़ाते हैं| ऐसे लोगों को कन्या विद्याधन योजना की राशि लाभ देगी ताकि लड़कियों को आगे पढ़ा सकते हैं|





कन्या विद्या धन योजना उत्तर प्रदेश के लाभ

  • कन्या विद्या धन योजना शिक्षा का स्तर ऊपर उठेगा|
  • उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना से गरीब लोग लड़कियों को पढ़ा सकेंगे|

कन्या विद्या धन के लिए पात्रता

  • लड़की उत्तर प्रदेश बोर्ड स्कूल  का सर्टिफिकेट होना चाहिए|
  • उत्तर प्रदेश का बोनफाइड होना चाहिए|
  • उत्तर प्रदेश कन्यादान योजना के लिए दसवीं की परीक्षा में मेरिट में आना अनिवार्य होगा|
  • उत्तरप्रदेश कन्या धन योजना के लिए लड़की  पात्र होगी|

यूपी कन्या धन योजना के लिए जरूरी कागजात

  • दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट
  • दसवीं कक्षा का  मेरिट सर्टिफिकेट
  • परिवार का इनकम सर्टिफिकेट
  • उत्तर प्रदेश का बोनफाइड

कन्या विद्याधन योजना के लिए आवेदन

  1. सबसे पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा |
  2. आप  इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं|
  3. इस  फॉर्म को ध्यान से भरना होगा|
  4. कन्या विद्या धन योजना का फॉर्म भरते समय ध्यान रखना होगा कि कोई त्रुटि ना हो यदि इसमें कोई त्रुटि होती है  तो फॉर्म  अमान्य माना जाएगा |
  5. आप इसके लिए जहां से बारहवीं कक्षा करी है वहां पर भी आवेदन कर सकते हैं|
Share:

Kisan Credit Card Yojana | KCC Loan 2020, Online Apply

KCC स्कीम के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा|इस लेख में हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम से संबंधित तमाम जानकारी देने जा रहे हैं और आपको यह भी बताएंगे कि आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं,पात्रता क्या है,ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है, इस योजना के प्रमुख बिंदु क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के प्रमुख बिंदु

  • कृषि गतिविधियों को करने के लिए किसानों को संस्थागत ऋण या ऋण प्रदान करता है
  • किसानों को लचीले ऋण पुनर्भुगतान के विकल्प मिलते हैं
  • किसान 3 साल तक की अवधि के लिए ऋण ले सकते हैं
  • किसान क्रेडिट कार्ड धारक राष्ट्रीय फसल बीमा योजना और PM-KISAN का लाभ भी ले सकते हैं
  • बीज, उर्वरक आदि खरीदने में किसानों की मदद करता है।
  • किसानों को कार्ड से नकदी निकालने की अनुमति देता है
  • कीटों के हमले और प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों के नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है

Kisan Credit Card- KCC Loan Yojana Kya Hai?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक सरकारी योजना है जिसके माध्यम से किसान बैंकों से सस्ती दरों पर कर्ज के रूप में पैसा ले सकते हैं |
आपकी जानकारी के लिए बता दें किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की घोषणा 1998 में की गई थी |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के लिए किस प्रकार लाभकारी है?
जैसे कि आपको पहले बताया इस योजना के माध्यम से बैंक सस्ती दरों पर किसानों को कर्ज देते हैं क्योंकि अब किसानों को बैंकों के द्वारा इस योजना के अंतर्गत कर्ज मिल पाएगा तो किसानों की निर्भरता साहूकारों और अन्य गैर सरकारी माध्यमों पर से खत्म हो जाएगी |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता
खेती और कृषि गतिविधियों में शामिल व्यक्ति केसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य लोगों की भूमि पर खेती करने वाले किसान भी कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
कौन-कौन से बैंक/संस्थान किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन स्वीकार कर रहे हैं?
यह रही सभी बैंकों/संस्थानों की सूची :
  1. नाबार्ड (NABARD)
  2. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  3. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
  5. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  6. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  7. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  8. आईडीबीआई (IDBI)
  9. अन्य ग्रामीण बैंक .इत्यादि
यह होंगे पात्र :
  • छोटे और सीमांत किसान
  • बटाईदार/शेयर क्रॉपर्स
  • मछुआरों
  • पशुपालन में शामिल लोग
  • पट्टेदार और काश्तकार किसान
  • स्वयं सहायता समूह (SHG)
  • संयुक्त देयता समूह (JLGs)
पात्रता की कुछ महत्वपूर्ण शर्तें
  • आवेदक की उम्र 18 से 75 वर्ष होनी चाहिए
  • 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए, सह-आवेदक का होना अनिवार्य है।

Kisan Credit Card, KCC Scheme 2020 – Required Documents

इस लेख में आपको क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी जाएगी | इससे पहले हम आपको सभी जरूरी जानकारी भी बता देना चाहते हैं ,इसीलिए आइए समझते हैं कि आवेदन करते समय आपसे क्या-क्या दस्तावेज है क्या-क्या जानकारी मांगी जाएगी :
आईडी प्रूफ : आईडी प्रूफ के लिए और आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, नरेगा जॉब कार्ड या UIDAI द्वारा जारी लेटर मान्य प्रूफ है
एड्रेस का प्रूफ : माननीय आपके पति का प्रूफ देने के लिए आधार कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज पानी या बिजली का बिल राशन कार्ड नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट स्टेटमेंट मान्य दस्तावेज होंगे |

[सभी बैंक] किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | KCC Online Application Form, Registration 2020

आइए अब आपको समझाएं कि कैसे आप अपने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आपको Online Application/Registration Form भरना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी :
  • सबसे पहले अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए
  • वेबसाइट पर आपको सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करना है | वेबसाइट में सर्च बॉक्स में टाइप करें “Kisan Credit Card”
  • अब सर्च रिजल्ट में आपको किसान क्रेडिट कार्ड पेज का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करके संबंधित पेज पर जाएं
  • इस पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें और मांगी गई सारी जानकारी सही से भर के और फॉर्म जमा कर दें
नोट : सभी बैंक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं कर रहे हैं, केवल कुछ बैंक ही अभी ऑनलाइन आवेदन ले रहे हैं | इसीलिए अगर आपको बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन का लिंक नहीं मिल पा रहा है तो आप से आग्रह है कि ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें उसका प्रिंट निकालकर, सही से भरने के बाद बैंक में जाकर जमा करें
Share:

कौन-कौन से बैंक/संस्थान किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन स्वीकार कर रहे हैं?


यह रही सभी बैंकों/संस्थानों की सूची :
  1. नाबार्ड (NABARD)
  2. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  3. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
  5. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  6. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  7. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  8. आईडीबीआई (IDBI)
  9. अन्य ग्रामीण बैंक .इत्यादि
Share:

Kisan Credit Card, KCC Scheme 2020 – Required Documents


इस लेख में आपको क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी जाएगी | इससे पहले हम आपको सभी जरूरी जानकारी भी बता देना चाहते हैं ,इसीलिए आइए समझते हैं कि आवेदन करते समय आपसे क्या-क्या दस्तावेज है क्या-क्या जानकारी मांगी जाएगी :
 आईडी प्रूफ : आईडी प्रूफ के लिए और आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, नरेगा जॉब कार्ड या UIDAI द्वारा जारी लेटर मान्य प्रूफ है
 एड्रेस का प्रूफ : माननीय आपके पति का प्रूफ देने के लिए आधार कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज पानी या बिजली का बिल राशन कार्ड नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट स्टेटमेंट मान्य दस्तावेज होंगे |
Share:

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | KCC Form Online || Webtech ||Sahil2107||


आज हम  आपको समझाएं कि कैसे आप अपने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आपको Online Application/Registration Form भरना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी :
  • सबसे पहले अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए
  • वेबसाइट पर आपको सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करना है | वेबसाइट में सर्च बॉक्स में टाइप करें “Kisan Credit Card”
  • अब सर्च रिजल्ट में आपको किसान क्रेडिट कार्ड पेज का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करके संबंधित पेज पर जाएं
  • इस पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें और मांगी गई सारी जानकारी सही से भर के और फॉर्म जमा कर दें
नोट : सभी बैंक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं कर रहे हैं, केवल कुछ बैंक ही अभी ऑनलाइन आवेदन ले रहे हैं | इसीलिए अगर आपको बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन का लिंक नहीं मिल पा रहा है तो आप से आग्रह है कि ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें उसका प्रिंट निकालकर, सही से भरने के बाद बैंक में जाकर जमा करें
Share:

KCC किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कितना ऋण/कर्ज मिल पाएगा | और कितना ब्याज दर चुकाना होगा

किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के अंतर्गत कितना ऋण/कर्ज मिल पाएगा | Interest Rate


इस स्कीम के अंतर्गत सरकार किसानों को 3 लाख तक का कर्ज मुहैया करा रही है लेकिन एक बात का ध्यान रखें एक लाख से ऊपर का कर्ज लेने के लिए अपनी जमीन या फसल गिरवी रखनी होगी |
KCC किसान क्रेडिट कार्ड योजना /इंटरेस्ट रेट ब्याज दर
बहुत से किसान भाई जानना चाह रहे हैं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लिए जाने वाले कर्ज में ब्याज दर क्या रहेगी | आइए जाने :
जैसे आपको बताया इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को 3 लाख तक का कर्ज मिल पाएगा | अगर ब्याज दर की बात करें तो यह केवल 7% रहेगी लेकिन एक बात और बता दे अगर किसान देय तिथि तक कर्ज राशि का भुगतान कर देता है तो उसे ब्याज दर में 3% की अतिरिक्त छूट मिलेगी यानी समय पर कर्ज देने वाले वापस देने वाले किसानों को केवल 4% आज दर से ही पैसा चुकाना होगा |
किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे और कहां करें
अगर आपको इस योजना का लाभ मिलता है तो आपको क्रेडिट कार्ड,जिसे किसान क्रेडिट कार्ड भी कहते हैं वह दिया जाएगा| केसीसी कार्ड के माध्यम से आप कृषि संबंधित खरीदारी के लिए (बीज,उर्वरक,फर्टिलाइजर इत्यादि) भुगतान कर पाएंगे | जिन किसानों ने 25000 से ज्यादा का ऋण लिया है उन्हें चेक बुक के साथ KCC Card दिया जाता है
Share:

किसान क्रेडिट कार्ड योजना संबंधित प्रश्न उत्तर


  1. किसान क्रेडिट कार्ड योजना का क्या लाभ है?

  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को सरकार द्वारा 3 लाख तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दरों पर मुहैया कराया जाएगा

2.हाल ही में इस योजना के अंतर्गत किन ने लाभार्थियों को जोड़ा गया है?

  • मछली पालन और पशु पालन करने वाले लोगों को |

3.केसीसी किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

  • ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है

4.क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

  • आवेदन बैंक के माध्यम से किए जाएंगे | इसीलिए संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर अपने बैंक से संपर्क करें |

Share:

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस 2020 ऑनलाइन चेक करें

यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक 2020 – यूपी स्कालरशिप आवेदन और शुल्क प्रतिपूर्ति के
 लिए ऑनलाइन स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर चेक की जा सकती है।
 Scholarship पोर्टल पर आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद यूपी 
स्कालरशिप की स्टेटस उपलब्ध होती है।
स्कालरशिप स्टेटस चेक 2020

छात्र यूपी छात्रवृत्ति स्थिति की जांचwww.pfms.nic.in या www. scholarship.up.nic.in
 पर कर सकते हैं। Pfms.nic.in पर छात्रवृत्ति की स्थिति की जांच करने के लिए छात्रों को 
अपने बैंक खाते का विवरण प्रदान करना होगा। Scholarship.up.nic.in पर छात्र आवेदन 
संख्या का उपयोग करके यूपी छात्रवृत्ति की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

यूपी स्कालरशिप स्टेटस 2020 आवेदन की स्थिति आधिकारिक साइट पर उपलब्ध कराई
जाएगी। आवेदक नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अब अपनी स्कालरशिप
बैलेंस चेक 2020 की जांच कर सकते हैं।


UP scholarship status के बारे में अपडेट की तलाश करने वालों को
 इस लेख में सभी आवश्यक जानकारी मिलेगी। यहां हमने उत्तर प्रदेश 
छात्रवृत्ति 2019-20 अपडेट के बारे में जानकारी, आवश्यक दस्तावेजों, 
नवीनतम आंकड़ों के बारे में जानकारी साझा की है।
जिन छात्रों ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ यूपी छात्रवृत्ति 
आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरा है, वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 
समय-समय पर आवेदन की यूपी छात्रवृत्ति स्थिति की जांच कर सकते हैं।





जैसे आप  इस लिंक पर क्लिक करेंगे |


आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |

यदि आपको अपना पासवर्ड नहीं पता है तो नीचे फॉरगेट पासवर्ड लिंक
 पर क्लीक करके पासवर्ड चेंज कर सकते हैं |

जैसे ही आप सबमिट  बटन पर क्लिक करेंगे |
आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे |
लॉग इन करने के पश्चात आपको अपने आवेदन पत्र की स्थिति 
जानने के लिए यहाँ क्लीक करें पर क्लिक करना होगा |
जैसे ही आप हो उस पर क्लिक करेंगे | आपके आवेदन फार्म की स्थिति आपको शो होगी|
Share:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसान सम्मान योजना की मुख्य बाते

इस योजना के तहत एक परिवार में पति पत्नी और उनके 18 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल किया गया है ! यदि किसी परिवार के हिस्से में 2 हेक्टेयर से कम जमीन होगी ,तभी इस योजना का लाभ मिलेगा ! जिन किसान के पास 1 फरवरी से पहले 2 हेक्टेयर से कम जमीन दर्ज होगी ! उनको ही pm kisan samman nidhi yojana का लाभ मिलेगा !
यदि किसी किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है , लेकिन उस पर वह खेती नहीं करता है ! तो उसका इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा ! यदि किसी किसान के पास अलग-अलग गांव में थोड़ी थोड़ी जमीन है ! वह सारी जमीन 2 हेक्टेयर से कम है , तब भी उस किसान को इसका लाभ दिया जायेगा !

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी के अंतर्गत 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे !
  • 2.सरकार ने फसलों का एमएसपी लागत डेढ़ गुना करने की घोषणा की है !
  • 3. किसानों के खाते में 3 किस्तों में पैसे जाएंगे !
  • 4. पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी !
  • 5. 1 दिसंबर 2018 से यह योजना पूरे देश में लागू होगी !
  • 6. किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है !
  • 7. 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य है !
  • 8. इसका फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा !
Share:

आज से Ofline काउंटर और CSC से online बुक कर सकते है ट्रेनों के टिकट || WebTech ||#SAHIL2107||

स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले अब स्टेशन पर काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं। दूसरे चरण में लगभग 200 यात्री ट्रेनें चलाने की घोषणा के बाद रेलवे ने शुक्रवार से प्रयागराज जंक्शन समेत तमाम स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोलने का एलान किया है  है।

रेलवे ने CSC (कॉमन सर्विस सेंटरों ) से भी टिकट बेचने की घोषणा की है। इससे दूरदराज या ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग CSC कॉमन सर्विस सेंटर से ट्रेन का आरक्षित टिकट खरीद सकते हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काउंटर खोले जाएंगे। पहले दिन सुबह 10 बजे काउंटर खुलेंगे। काउंटरों की संख्या अभी तय नहीं है। सीपीआरओ के मुताबिक यात्री सीएससी और अन्य अधिकृत स्रोतों से भी टिकट खरीद सकते हैं।
Share:

गोल्डेन कार्ड के फायदे (Ayushman Bharat Yojna Golden card)

गोल्डेन कार्ड के फायदे (Ayushman Bharat Yojna Golden card)
  • आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है।
  • इस कार्ड के रखने से अस्पताल पहुंचने पर लाभार्थी का करीब घंटों का समय बच जाता है।
  • अगर यह कार्ड है तो आरोग्य मित्र वेरीफाई कर मरीज का तुरंत इलाज शुरू करवा देते हैं।

  • कार्ड पर क्यूआर कोड होता है जिसे स्कैन करके तुरंत लाभार्थी का वैरीफिकेशन हो जाता है।
  • सामान्य दिनों में भी तीस रूपये देकर किसी भी जनसेवा केंद्र से लाभार्थी यह कार्ड बनवा सकता है।
  • मरीजों को इलाज में सहूलियत देने के मकसद से कार्ड की व्यवस्था लागू की गयी है।
Share:

आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojna) लाभार्थी हैं कि नहीं, ऐसे पता करें || WebTech || #Sahil2107 ||

लाभार्थी हैं कि नहीं, ऐसे पता करें

आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojna) की जिला समन्वय डाॅ. संचिता मल्ल ने बताया कि टोल फ्री नंबर 180018004444 या 14555 पर फोन लगाकर कोई भी पता कर सकता है कि वह योजना का लाभार्थी है या नहीं। इस योजना के तहत योजना में 1350 तरह की बीमारियों का निशुल्क इलाज होता है।
योजना का लाभ लेने में गोल्डेन कार्ड बेहद मददगार है। कार्ड दिखाने के बाद बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन होता है और पांच लाख तक का निशुल्क इलाज मिलता है। उन्होंने सुझाव दिया कि जब भी इस योजना के तहत अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे और कोई दिक्कत हो तो वहां के आरोग्य मित्र से सम्पर्क कर सकते हैं। जिले में लग रहे शिविरों में उन सभी का गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा जो योजना के लाभार्थी हैं।
Share:

आपके पास नहीं है वोटर आईडी तो 30 रुपए खर्च करके ऐसे बनवाएं || WebTech || #Sahil2107 ||

आपके पास नहीं है वोटर आईडी तो 30 रुपए खर्च करके ऐसे बनवाएं

उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है।

By: #Sahil2107

Published: 21 May 2020 Shahjahanpur, Uttar Pradesh, India

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और साथ ही वोटर आईडी में नाम, उम्र या पते से संबंधित किसी भी तरह के संशोधन के लिए भी किसी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए शासन ने प्रदेश के हर जिले में मतदाता कॉमन सर्विस सेंटर (Voter Common Service Center) (सीएससी) सुविधा की शुरू कर दी है जिससे मतदाताओं को महज 30 रुपए में वोटर आईडी प्रदान किया जा सके। बता दें कि रंगीन स्मार्ट पीवीसी वोटर कार्ड सुविधा भी सरकार द्वारा अगले माह से शुरू कर दी जाएगी। यह सुविधा नए वोटरों (New Voters) के लिए नहीं है। नए मतदाताओं को आयोग के माध्यम से ही वोटर कार्ड जारी किए जाएंगे।
मतदाताओं की परेशानियां हुई खत्म
प्रदेश में जिन मतदाताओं को वोटर कार्ड में संशोधन के बाद वोटर आईडी कार्ड (Online Voter ID Card) के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार की इस सुविधा से लोगों की काफी राहत मिलेगी क्योंकि अब वह महज 30 रुपए में अपना रंगीन स्मार्ट पीवीसी वोटर आईडी कार्ड बनवा सकेंगे। इसके लिए आयोग ने सीएससी को डुप्लीकेट आईडी (Duplicate Voter ID Card) जारी करने की भी इजाजत दे दी है। इस बाबत सीएससी और प्रदेश के सीईओ के बीच एमओयू (समझौता) हुआ है। अब मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।
संशोधन के बाद ही मिलेगी डुप्लीकेट वोटर आईडी
सीएससी (CSC) के राज्य प्रमुख अतुलित राय का कहना है कि मतदाता अब सर्विस सेंटर पर जाकर अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी (Duplicate Voter ID) प्राप्त कर सकेंगे। जिसके लिए मतदाताओं को केवल 25 रुपए फीस और जीएसटी मिलाकर करीब 30 रुपए देने होंगे। सीएससी से नए वोटरों का वोटर आईडी (New Voter ID Card) पहली बार नहीं निकलेगा। बल्कि संशोधन के बाद या फोटो अपडेट कराने, गुम हो जाने पर ही डुप्लीकेट वोटर आईडी सीएससी से मिल पाएगा।
इस सुविधा के लिये बस देने होंगे एक रुपये
मतदाताओं को वोटर आईडी पाने के लिए सीएससी के फार्म 6,7,8 और 8A भी भर सकेंगे और साथ ही वोटर लिस्ट में भी अपना नाम देख सकेंगे। जिसके लिए आपको केवल एक रुपया देना होगा लेकिन फोटो अपलो़ड कराने के लिए आपको 2 रुपए देना होगा। सीएससी योजना भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम (Digital India Program) के तहत मिशन मोड परियोजनाओं में से एक है। सीएससी (CSC) से लोग आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana), किसान मानधन (Kisan Mandhan), प्रधानमंत्री श्रम योगी (Pradhan Mantri Shram Yogi), प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना (Pradhan Mantri Vyapari Mandhan Yojana), पैन (PAN Card), पॉसपोर्ट (Passport) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Share:

CSC केंद्र क्या होता है ? CSC कैसे काम करती है ? VLE क्या है ? VLE कैसे बने ?


CSC केंद्र क्या होता है ?

CSC केंद्र वह है जहा VLE अपने गतिबिधियो को संचालित करता है।

 CSC कैसे काम करती है ?

CSC संस्था के तरफ से हर गाँव और शहर  में एक VLE होता है जिसके माध्यम से  सभी सरकारी सेवाओ को ग्रामीण या शहरों तक पहुचाया जाता है।

VLE क्या है ?

VLE का पूरा नाम village Level Entrepreneurship होता है ये एक center का संचालक होता जो गाँव और शहर में  सेवाओ के प्रदान करता है।

VLE कैसे बने ?

CSC में VLE होने के लिए कुच्छ न्यूनतन आवश्यकता  को पूरा करना पड़ता है जिससे आप VLE बन सकते है जैसे ,
  1.  18 वर्ष से ज्यादा का  उम्र होना चाहिए।
  2. एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  4. पैन कार्ड होना चाहिए।
  5. VLE होने के लिए पैन कार्ड होने चाहिए।
  6. VLE होने के लिए शैक्षिक योग्यता के रूप में स्किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होने चाहिए।
  7.  कंप्यूटर शैक्षिक योग्यता में कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
  8. आप के center का अन्दर और बहार की दोनों photo होना चाहिए।

CSC केंद्र लेने के लिए शुल्क

CSC यानि common service center  के registration के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है ये बिल्कुल मुफ्त होता है

Share:

Categories

Popular Posts